Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

IPL-5 : नाइट राइडर्स-डेयरडेविल्स भिड़ंत आज

match between knight riders and daredevils

5 अप्रैल 2012

कोलकाता |  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के तहत कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में गुरुवार को दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है क्योंकि दोनों ही टीमें दिग्गज खिलाड़ियों से सजी हैं। डेयरडेविल्स टीम के कप्तान वीरेंद्र सहवाग के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि उनकी टीम के प्रमुख खिलाड़ी इस समय अपने-अपने देशों के लिए खेल रहे हैं। आईपीएल के प्रथम दो संस्करणों के सेमीफाइनल में डेयरडेविल्स को पहुंचा चुके सहवाग इस बार टीम से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे। सहवाग डेयर डेविल्स की दूसरी बार कप्तानी कर रहे हैं।

उधर, गौतम गम्भीर की कप्तानी में नाइट राइडर्स की टीम में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कलम, आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली, बांग्लादेश के आलराउंडर शाकिब अल हसन, वेस्टइंडीज के सुनील नारायन, दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस और विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान हैं। इसकी वजह से टीम का पलड़ा दिल्ली डेयरडेविल्स के मुकाबले भारी लगता है।

प्रतियोगिता के पहले तीन संस्करणों में बेहद खराब प्रदर्शन करने वाली नाइट राइडर्स ने पिछले वर्ष सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। जाहिर है टीम यहां से आगे की शुरुआत करना चाहेगी।

गुरुवार को होने वाले मुकाबले में टीम अपने घर के मैदान पर बढ़े हुए हौसले के साथ उतरेगी। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल का अनुमान है कि इस मुकाबले को देखने के लिए कम से कम 50,000 लोग आएंगे।

नाइट राइडर्स को नारायन और मैक्कलम से बड़ी उम्मीदें हैं। उधर दिल्ली डेयरडेविल्स की उम्मीद कप्तान वीरेंद्र सहवाग के प्रदर्शन पर टिकी है। टीम के प्रमुख बल्लेबाज माहेला जयवर्धने, डेविड वार्नर और केविन पीटरसन अभी अपने-अपने देशों की ओर से खेल रहे हैं जबकि न्यूजीलैंड के रॉस टेलर की अंगुली में चोट लगी है।

बल्लेबाजी की जिम्मेदारी सहवाग के अलावा वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल पर होगी। जबकि गेंदबाजी की बागडोर मोर्नी मोर्केल, इरफान पठान, उमेश यादव और वरुन एरोन पर होगी जो नाइट राइडर्स की मजबूत बल्लेबाजी की परीक्षा लेंगे।

More from: samanya
30310

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020