Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

हमारी फिल्में कैंसर की गलत जानकारी देती हैं : मनीषा

manisha-koirala-bollywood-22022014
22 फरवरी 2014
नई दिल्ली|
बॉलीवुड अदाकारा मनीषा कोईराला कैंसर से जिंदगी की लड़ाई में जीत हासिल कर चुकी हैं, लेकिन वह बॉलीवुड में कैंसर को दिखाए जाने के तरीके से सहमत नहीं है।

राजधानी में आईएएनएस से एक बातचीत में मनीषा ने कहा, "हमारी फिल्मों में वे दिखाते हैं कि आपको कैंसर है तो आप मर जाएंगे। अभी भी कोई यह नहीं दिखाता कि आप कैंसर से निपट सकते हैं और 30 से 40 साल तक जिंदा रह सकते हैं।"

मनीषा उपचार के लिए छह महीने से ज्यादा समय न्यूयॉर्क में बिताकर पिछले साल जून में स्वदेश वापस लौटी हैं।

43 वर्षीया मनीषा को लगता है कि भारत में कैंसर के बारे में जागरूकता को लेकर काफी कुछ हुआ है, लेकिन अभी बहुत कुछ करने की जरूरत है, खासतौर से गांवों में।

उन्होंने कहा, "जानकारी ही काफी नहीं है। लोग कहते हैं कि अगर आपको कैंसर है तो आप मर जाएंगे। दुर्भाग्य से यह मुझे निराश करता है।"

उन्होंने कहा, "मैं उस पृष्ठभूमि से आई हूं, जहां लोग शिक्षित हैं, लेकिन गरीब महिलाओं का क्या? हो सकता है कि बीमारी उन्हें न मारे, लेकिन भय उनकी जान ले लेगा। यहां तक कि अगर उनके बचने का मौका भी होगा तो भी वे चारों ओर की नकारात्मक बातों से मर जाएंगी।"

नेपाल के जानेमाने राजनीतिक परिवार से संबंध रखने वाली मनीषा अब कैंसर के प्रति जागरूकता फैला रही हैं। वह एक गैर सरकारी संगठन शुरू करने के बारे में भी सोच रही हैं जो अच्छे स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करेगा।

मनीषा कहती हैं कि कठिन समय से बाहर आने पर आत्मविश्वास बढ़ता है।

उन्होंने कहा, "हम मुश्किल समय को याद भी नहीं करते, क्योंकि यह दुखद होता है। जब आप इससे बाहर आते हैं, आप में आत्मविश्वास आता है।" मनीषा अपने में बदलाव पाती हैं।

उन्होंने कहा, "मैं पहले से बहुत बदल गई हूं। मुझे लगता है मैं चीजों को स्पष्ट तरीके से देखने लगी हूं। मुझे लगता है कि व्यक्ति को हर दिन जीवन का मूल्य समझना चाहिए।"

मनीषा फिर से फिल्मों में वापसी करना चाहती हैं। लेकिन उनकी अपनी शर्ते हैं।

उन्होंने कहा, "मेरी प्रतिभा का पूरा उपयोग हो रहा होगा, मैं तभी फिल्म करूंगी।"
More from: samanya
36339

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020