Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

समय से पहले हो सकते हैं लोकसभा चुनाव : ममता

mamata on election

12 मई 2012

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव वर्ष 2013 में हो सकते हैं। बनर्जी ने समय से पहले होने वाले आम चुनाव के लिए अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को तैयार रहने के लिए कहा। पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए बनर्जी ने कहा, "मैंने सुना है कि वर्ष 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव को पहले कराने को लेकर एक पार्टी ने आंतरिक बैठक की है।"

बनर्जी ने दावा करते हुए कहा कि उन्हें इस बात की सूचना मिली है कि एक खास राजनीतिक पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2013 में होने को लेकर दिल्ली में एक आंतरिक बैठक की है।

बनर्जी ने हालांकि, कहा कि हो सकता है कि उनकी सूचना अधूरी हो।

बनर्जी ने रेल मंत्री मुकुल रॉय से पूछा कि क्या इस तरह की कोई बैठक हुई थी।

बनर्जी ने कहा, "मुझे सूचना मिली कि इस तरह की एक बैठक दिल्ली में हुई। मैं यह नहीं बता सकती कि किस पार्टी ने यह बैठक बुलाई थी। लेकिन बैठक बुलानी वाली पार्टी लोकसभा चुनाव 2013 में कराना चाहती है।"

उन्होंने कहा, "हम किसी भी दिन चुनाव का सामना कर सकते हैं। इसलिए हमें इसका सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए और हमें ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहिए जिससे कि लोग हमें गलत समझें।"

More from: samanya
30705

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020