Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

'चलो दिल्ली' का संस्करण अभी लेखन चरण में : लारा

lara wating for chalo delhi script


 2 सितम्बर 2012

गुड़गांव।  अभिनेत्री लारा दत्ता का कहना है कि अभी फिल्म 'चलो दिल्ली' के संस्करण (सिक्वल) के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी क्योंकि फिल्म अभी अपने लेखन चरण में है। 'चलो दिल्ली' लारा के निर्माण में बनी पहली फिल्म है और उनकी माने तो वह संस्करण पर केवल तभी काम करेंगी, जब उसकी पटकथा मूल फिल्म से बेहतर होगी।


लारा ने बताया, " 'चलो दिल्ली' के संस्करण को लेकर बहुत सारी अटकलें लगाई जा रही हैं। हमारे लेखक कहानी पर काम कर रहे हैं। लेकिन मैं फिल्म पर तभी काम करूंगी जब उसकी कहानी वास्तव में पहले वाली पटकथा से बेहतर होगी।"


उन्होंने कहा, "मैं समझती हूं कि संस्करण पर काम करना मुश्किल होता है। अगर आपके पास पहले से कुछ बेहतर नहीं है, तो आपको संस्करण पर काम नहीं करना चाहिए।"


वर्ष 2011 में आई 'चलो दिल्ली' का निर्माण लारा के बैनर भीगी बसंती प्रोड्क्शन तले हुआ था। फिल्म में मुख्य भूमिका लारा और विनय पाठक ने निभाई थी।

 

More from: samanya
32585

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020