1 अप्रैल 2014
लॉस एंजेजिस|
हॉलीवुड गायिका काइली मिनोग अपने स्पैनिश मॉडल प्रेमी एंड्रेस वेलेंकोसो से अलग होने के बाद हर रात रोते-रोते सोई हैं। वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक, 'सेक्सराइज' संगीत वीडियो की गायिका मिनोग ने कहा कि वह पांच वर्षो से उनके प्रेमी वेलेंकोसो से पिछले वर्ष अलग होने के अपने फैसले से उभरी नहीं हैं। हालांकि, वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रही हैं और खुश हैं कि वे अच्छे रिश्ते में बने हुए हैं।
यह पूछने पर कि क्या अभी भी दिल टूटने के दर्द से गुजर रही हैं, उन्होंने कहा, "मैं हो सकती हूं। मैं यकीनन हो सकती हूं। इसे अभी ज्यादा अर्सा नहीं हुआ है। मैं हर रात रोकर गुजारने वाले दौर से गुजरी हूं।"
उन्होंने कहा, "शुक्र है कि एंड्रेस और मैं अभी भी एक-दूजे के संपर्क में हैं। यकीनन, वैसे नहीं हैं, जैसे हुआ करते थे..वह एक बेहतरीन इंसान है और यह महत्वपूर्ण है..।"