कुम्भ (गू,गे, गो, सा , सि सु,से,सो द)
जनवरी- कुभ राशि वालो के लिये यह साल का शुभारंभ कुछ मिले जुले परिणाम लेकर आ रहा है. शनि का अष्टम भाव से गोचर कष्ट को बढावा देगा . दुर्घटना का योग है वाहन चालकों को सतर्क रहना चाहिये राजनेता अपनी ही क्षेत्र में यश प्राप्त करेगे. प्रतिद्वन्दियो के लिये आप सर दर्द बने रहेगे.शुभ कार्य का आयोजन करने का शुभ अवसर हाथ आयेगा. आय मे उतार चढाव रहेगा.
फरवरी: इस माह कोई अपरिचित व्यक्ति आपको विस्वास में लेकर विस्वास घात कर सकता है जो अधिकारी आपकी तथा आपके कार्य की प्रसंसा करते थे वे ही अब दूसरों के बहकावे में आकर आपकी सत्य बातों का भी विस्वास नही करेगे. भाग्य वादी कार्यों मे रुकावटें आने से परेशानी रहेगी. शत्रु पक्ष की कुचेष्टा आपको संघर्ष मय रखेगी. मासन्त मे अशुभ फलों मे कमी आयेगी.
मार्च- इस महीने ता १४ तक सोच विचार कर कदम बढाना उचित रहेगा. कारोबार में उतार चढाव बना रहेगा. ता १४ के बाद कोई शुभ समाचार आपको प्रफुल्लित कर देगा. अविवाहितों को विवाह का प्रसंग बन सकता है. व्यापारिक वर्ग अधिकारियों से परेशान रहेगा. अगर आप उद्योग पति हैं तो अपने अधिकारियों की गुप्त रूप से जाच करें, कोई बडा घोटाला कर सकते हैं.
अप्रेल: इस माह व्यापारी वर्ग विशेष प्रसन्न रहेगा. उद्योग धन्धे में उनाति के नए अवसर मिलने से आशातीत लाभ होने की उम्मीद है. आय कर अधिकारी परेशान करेंगे. शुभ संदेश मिलने से चिन्ता का निवारण होगा. भाइयों का विवाद उग्र रूप धारण कर सकता है. धर्मपत्नी का स्वस्थ्य कमजोर रहेगा. आय के नवीन स्रोत सामने आयेगे जिनका आप भरपूर उपयोग कर पाने में सफल होगे.
मई: विशेष कार्य समय पर पूरा न होने से मन खिन्न रहेगा. कोई वस्तु खोने का योग है.सन्तान के आपसी विवाद से परेशानी रहेगी. श्रम सघर्ष जारी रहेगा. आलस्य प्रमाद से बचे. दौड धूप लगी रहेगी, वयस्तता के बीच समय गुजरेगा. सहकर्मियों से सावधान रहें. नये शत्रु उतपन्न हो सकते हैं. देवालय जाने का नित्य नियम लेलें. समस्याओ मे कमी आ जायेगी.
जून- अचानक धन लाभ के योग बन सकते है. सोचा हुआ काम कठिनाई से बनेगा, अधिकारी की घनिष्टता त्याग दे .आजीविका के क्षेत्र मे कार्य रत व्यक्तियों को अपने सहयोगियो के साथ तालमेल आदि बनाने की आवश्यकता रहेगी, स्त्री पक्ष के लिये उपुक्त समय है अतः समय का सदुप्योग करे. नौकरी व व्यवसाय मे उन्नति के योग बन रहे हैं.
जुलाई- इस मास का फल उत्तम प्रतीत होता है. अपने कार्यक्रमों में परिवर्तन करें , नये सिरे से कार्य को अंजाम दें परिणाम उत्तम आयेगा. किसी सज्जन पुरुष की सहायता मिल सकती है, किसी को धन उधार या कर्जा न दें. स्त्री बर्ग को पारिवारिक समस्या का सामना करना पड सकता है, नित्य सूर्य को सूर्य गायत्री मन्त्र से जल दें
अगस्त- यह मास कला प्रेमियो के लिये बहुत अच्छा है . रचनात्मक कार्यो मे रूचि बढेगी , लाभ का योग है . बहुत दिनों से अधूरी योजना पूरी होने से खुशी होगी. सुख उपभोग के साधनों पर खर्चा हो सकता है. मित्र के सहयोग से रुका हुआ कार्य बनेगा. शिक्षक बर्ग के लिये समय अच्छा है. प्रमोशन /पदोन्नति मिल सकती है मजदूर बर्ग को नये रोजगार के अवसर प्राप्त होगे. सेहत का खयाल रखे, आहार विहार का ध्यान रखें .
सितम्बर- यह माह आर्थिक दृष्टि से अति महत्व पूर्ण है इस माह में धन के आकस्मिक योग बन रहे हैं. लाटरी आदि से लाभ हो सकता है. अगर कर्जा है तो उतर जायेगा, नया वाहन खरीदा जा सकता है घर मे खुशी का माहौल होगा. कोई मागलिक उत्सव होने की सम्भावना है अचानक धन लाभ का श्रेष्ठ योग बन रहा है. व्यापार से आशातीत लाभ हो सकता है. किसान बर्ग के लिये उत्तम मास है. उनके कर्जे उतर जायेगे.
अक्टूबर- इस माह घर मे नया मेहमान आने से खुशी होगी. शुभ समय का आगमन है नये ब्यक्तियो से सम्पर्क करते समय साबधानी बरतें व्यापारिक समस्या नया रूप धारण कर सकती है अथ प्रतिद्वन्दियों से सतर्क रह कर कार्य करें. नयी योजनायें मित्रो के सहयोग से पूर्ण होंगी,पदोन्नति का स्वर्ण समय आरहा है आश्चर्य जनक लाभ आपके भाग्य को चमका सकता है.
नवम्वर- इस महीने का ग्रह गोचर सामान्य एवम उन्नति कारक रहेगा. अपनी कार्य योजना दूसरो के सामने उजागर न करे. हानि उठानी पड सकती है. अपने धैर्य को कम न होने दें . विद्यार्थी वर्ग को अध्ययन के प्रति रुचि हो सकती है. भूमि, वाहन, मकान के क्रय के लिये स्थित अनुकूल बनेगी. अब निवेश किया हुआ धन आगे चल कर बहुत लाभ कमायेगा. यह मास लगभग सभी वर्गों के लिये शुभ रहेगा. प्रेम प्रसंग मे मतभेद पैदा हो सकते है.
दिसम्बर- मास के प्रारंभ से ही आपका प्रभुत्व बढ़ेगा और आप सार्वजनिक मंचों पर सम्मानित हो सकते हैं. भूमि भवन प्राप्ति या वाहन की प्राप्ति और भी आसान हो जाएगी. संतान के लिए इस मास में कुछ कष्टप्रद समय है. वैवाहिक जीवन में भी कटुताये आ सकती है कुछ मामलों में तो बहुत अधिक विवाद होंगे. भाई-बहिन को लेकर भी बराबर चिंतित बने रहेंगे. कुल मिला कर आपके लिये यह साल सघर्ष मय रहा .
Know when the festival of colors, Holi, is being observed in 2020 and read its mythological significance. Find out Holi puja muhurat and rituals to follow.
मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।