18 फरवरी 2014
लॉस एंजेलिस|
सोशयलाइट किम कार्डेशियन का कहना है कि उनके मंगेतर रैपर कान्ये वेस्ट द्वारा शादी का प्रस्ताव देना जीवन के सबसे बड़े आश्चर्य की तरह है। कान्ये ने किम के 33वें जन्मदिन पर सैन फ्रांसिस्को के एटीएंडटी पार्क में उनके सामने शादी का प्रस्ताव रखा था। दोनों की एक आठ महीने की बेटी नॉर्थ वेस्ट है। किम ने बताया कि उन्हें इस बात की बिल्कुल भनक नहीं थी।
वेबसाइट 'कॉन्टेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक, किम ने कहा, "मैं जैसे कांप रही थी। जो भी कुछ हुआ, उससे मैं बहुत खुश थी। कान्ये ने अपनी क्षमता से बेहतर किया। ऐसा लगा रहा था कि मैं सपना देख रही हूं। यह बहुत आकर्षक अनुभव था। मैं बहुत बड़ी खोजी हूं, इसलिए क्या होने वाला था इसकी जरा भी भनक नहीं लगना, मेरे लिए जीवन का सबसे बड़ा आश्चर्य है।"