Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

केरल का मंदिर कहलाएगा सबसे धनी

kerala-temple-to-be-most-rich-07201103

3 जुलाई 2011

तिरुवनंतपुरम। केरल का श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर देश का सबसे धनी मंदिर कहलाएगा। इस मंदिर के खजाने के छह कक्षों में जमा सम्पत्ति का शनिवार को अनाधिकारिक आकलन किए जाने पर बताया गया कि सोना, हीरा तथा अन्य कीमती धातुओं का मूल्य लगभग एक लाख करोड़ रुपये है।

कीमती वस्तुओं की सूची सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित सात सदस्यों की समिति ने त्रावणकोर के तत्कालीन राजपरिवार की उपस्थिति में तैयार की।

कीमती वस्तुओं की गणना का आदेश सर्वोच्च न्यायालय ने एक अधिवक्ता टी.पी. सुंदरराजन द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई के बाद दिया था। याचिका में मंदिर की कथित कुप्रबंधन की शिकायत की गई थी।

इस घोषणा के बाद पद्मनाभस्वामी मंदिर ने आंध्रप्रदेश के श्री तिरुपति बालाजी मंदिर को भी संपत्ति के मामले में पीछे छोड़ दिया है। अब तक तिरुपति बालाजी मंदिर को सबसे धनवान मंदिर माना जाता था, बालाजी की संपत्ति तकरीबन 50 हजार करोड़ रुपये है।

More from: samanya
22393

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020