Entertainment RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

कविता को पसंद है दर्शकों को चकित करना

kavita tota weds maina

 11 जनवरी 2013

मुम्बई।  टेलीविजन धारावाहिक 'एफ.आई.आर' में पुलिस अधिकारी चंद्रमुखी चौटाला की भूमिका करने वाले अभिनेत्री कविता कौशिक अपने नए धारावाहिक 'तोता वेड्स मैना' के प्रदर्शन का इंतजार कर रही हैं। उनके मुताबिक उन्हें दर्शकों को नई भूमिका के साथ चकित करना पसंद है। कविता ने आईएएनएस से कहा, "मैं पिछले सात साल से 'एफ.आई.आर' कर रही हूं। बतौर कलाकार आप अलग-अलग तरह की भूमिका करना चाहते हैं। आपके दर्शक के प्रति आपकी कुछ जिम्मेदारी होती है। मुझे हमेशा ऐसी चीजें मिलती हैं जिससे मैं अपने अभिनय और अलग तरह की भूमिका से दर्शकों को चकित कर देती हूं।"


उन्होंने कहा, "मैना का किरदार ऐसा ही है। मुझे उम्मीद है कि यह चंद्रमुखी के तरह एक बेहतरीन किरदार साबित होगी।"


इन दोनों कार्यक्रम के बीच के अंतर के बारे में उन्होंने कहा कि 'एफ.आई.आर' एक हास्य कार्यक्रम है जबकि 'तोता और मैना' बेहद वास्तविक है।


कविता का मानना है पिछले कुछ सालों में छोटे पर्दे के कार्यक्रमों की कहानी और विषयवस्तु में खास सुधार देखने को नहीं मिला है।


 

More from: Entertainment
34336

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020