1 दिसम्बर 2012
ब्रिटिश टेलीविजन कार्यक्रम 'द एक्स फैक्टर' के निर्माता साइमन कॉवेल किसी भी कीमत पर गायिका चेरिल कोल को बतौर निर्णायक इसमें वापस लाना चाहते हैं। 29 वर्षीय चेरिल 2008 में इस कार्यक्रम से जुड़ी थीं लेकिन बाद में उनकी जगह गायिका निकोल शेर्जिगर को ले लिया गया था। अब कार्यक्रम की रेटिंग गिर रही हैं तो कॉवेल, चेरिल को वापस लाना चाहते हैं।
वेबसाइट 'द सन डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक एक सूत्र ने कहा, "वह 'द एक्स फैक्टर' में चेरिल की वापसी के लिए बेचैन हैं क्योंकि इसकी लोकप्रियता घट गई है।"
फिलहाल इस कार्यक्रम के निर्णायकों में गायिका निकोल, तुलीसा कैंटोस्टैवलोस, गैरी बार्लो और लुईस वॉल्श शामिल हैं।