Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

बाथटब पोज को लेकर एड मेकर से नाराज हुयीं कैटरीना

katreena and srk will see first in flim jab tak hai jaan

 

26  सितम्बर 2012


बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेस कैटरीना कैफ कोई भी काम बहुत सहज और सरल तरीके से करती हैं। लेकिन अगर कोई भी काम उन्हें खराब लगता है तो वह गुस्सा भी हो जाती है। खबर है कि कैट हाल ही में एक एड फिल्म के डायेरक्टर के ऊपर भडक पडी। हुआ यूं कि कैटरीना एक विज्ञापन की शूंटिग कर रही थीं इस ऐड शूट में बाथटब में कैटरीना को शूट करना था। लेकिन जब एड मेकर ने बाथटब वाले सीन को जिस पोज में देने को कहा वह पोज कैटरीना नहीं देना चाह रही थी  और एड मेकर उस पोज के लिये कुछ ज्यादा ही एक्सपोज करने की उम्मीद कर रहा था। इस बात को लेकर कैटरीना काफी नाराज हो गयी। काफी देर समझाने-बुझाने के बाद कैट का गुस्सा शांत हुआ।


कैटरीना की इस बात से यही साबित होता है कि कैट किसी भी गलत बात को बर्दाश्त नहीं कर सकती है। फिलहाल कैटरीना पहली बार  शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जब तक है जान में' नजर आयेंगी। कैटरीना इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं।

 

More from: samanya
33049

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020