Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

आमिर के लिए करीना ने दिया शाहरुख को दगा !

kareena kapoor will not go for ra.one premiere

7 अक्टूबर 2011

मुंबई। करीना कपूर बॉलीवुड के सभी खान के करीब हैं ये तो सब जानते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बेबो के करीब कौन से खान हैं ? बेबो की इस साल की दूसरी बड़ी फिल्म रा.वन शाहरुख के साथ आने वाली है। लेकिन लगता नहीं है कि बेबो इस फिल्म को लेकर उत्साहित हैं। क्योंकि उन्हें 26 अक्टूबर को रा.वन के वर्ल्ड प्रिमियर से कहीं ज्यादा आमिर के साथ धुंआ की शूटिंग प्यारी है। 

रा.वन शाहरुख खान की सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। इस फिल्म में शाहरुख की छमक-छल्लो करीना बनी हैं। लेकिन जब 26 अक्टूबर को रा.वन का वर्ल्ड प्रिमियर टोरंटों में होगा तब इस मौके पर उनके साथ करीना मौजूद नहीं होगी। करीना ने 26 अक्टूबर का डेट शाहरुख की जगह आमिर खान को दे दिया है।

सूत्रों की मानें तो 26 अक्टूबर को करीना रीमा कटगी की फिल्म धुंआ की शूटिंग कर रही होगी। इस फिल्म में करीना के साथ मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान हैं। आमिर के साथ करीना अबतक सिर्फ एक फिल्म थ्री ईडियट्स ही किया है। लेकिन लगता है कि एक फिल्म में ही आमिर के साथ उनकी केमेस्ट्री इतनी अच्छी बैठ गई है कि वे इसके लिए बॉलीवुड के बादशाह को मना कर रही हैं।

आमिर के साथ उनकी नयी फिल्म धुंआ के बारे में बताया जा रहा है कि इस फिल्म में करीना को एक अंडरवाटर सिक्वेंस करना है। करीना इस सिक्वेंस के लिए लगातार प्रैक्टिस कर रही हैं। इसकी शूटिंग पहले भी रखी गई थी लेकिन किसी तकनीकि खामी की वजह से उसे कैंसिल किया गया है। अब दुबारा इस सीन को शूट करने के लिए 26 अक्टूबर और उसके आस पास की तारीख तय की गई है।

जाहिर सी बात है कि ये तारीख करीना की मौजूदगी को ध्यान में रख कर ही तय की गई होगी। तो क्या करीना इस बात को भूल गई थी कि उन्हें 26 अक्टूबर को टोरंटो रा.वन के प्रिमियर में जाना है। अगर नहीं तो करीना ने बादशाह को इस तरह से दगा क्यों दे दिया।

तो आप भी जान गये न कि बेबो को खान्स में कौन से खान सबसे ज्यादा पसंद हैं।

 

More from: samanya
25676

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020