Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

करीना ने क्रूज पर किया 'हीरोइन' का प्रचार

kareena busy in heroine promotion


4 सितम्बर 2012

दुबई।  अभिनेत्री करीना कपूर, निर्देशक मधुर भंडारकर व निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर ने अपनी फिल्म 'हीरोइन' का यहां अनोखे ढंग से प्रचार किया। यहां एक क्रूज पर चढ़कर फिल्म का प्रचार किया गया। जब करीना को क्रूज में चढ़ने के लिए जिबेल रिसॉर्ट में एक समुद्री यान के जरिए पहुंचाया गया तो वह खुद को एक वास्तविक हीरोइन की तरह महसूस कर रही थीं।


उन्होंने एक वक्तव्य जारी कर कहा, "मैं 'हीरोइन' में जो भूमिका कर रही हूं, दुबई का यह कार्यक्रम उसके लिए सही था। इससे मुझे एक बार फिर एक हीरोइन का किरदार निभाने के दबाव से बाहर निकलने में मदद मिली है।"


प्रचार के इस अभिनव तरीके से खुश भंडारकर ने कहा, "सिर्फ मेरी 'हीरोइन' करीना ही यह कर सकती थीं। उन्होंने फिल्म की अपनी भूमिका की तरह पूरे आत्मविश्वास के साथ ऐसा किया।"


स्टूडियोज, डिजनी यूटीवी के प्रबंध निदेशक कपूर कहते हैं, "हमने बहुत रचनात्मकता के साथ 'हीरोइन' के विपणन की योजना बनाई थी। हमने इसमें ग्लैमर को भी जोड़ा। करीना व भंडारकर योजना प्रक्रिया में हमारे साथ रहे। हम दुबई में इस तरह का आयोजन करके खुश हैं।"

 

More from: samanya
32626

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020