Entertainment RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

'इंडियाज गॉट टैलेंट' से बहुत कुछ पाया : करन

karan johar in india got talent

30 सितम्बर 2012

मुम्बई। रियलिटी शो कार्यक्रम 'झलक दिखला जा' से छोटे पर्दे पर पहली बार निर्णायक की भूमिका करने वाले फिल्म निर्देशक करन जौहर के मुताबिक 'इंडियाज गॉट टैलेंट' (आईजीटी) का हिस्सा बन कर उन्होंने बहुत कुछ पाया है।


22 सितम्बर को शुरू हुए इस कार्यक्रम में भी करन निर्णायक के रूप में नजर आ रहे हैं।


करन ने आईएएनएस से कहा, " ' झलक दिखला जा' से मैं हमेशा से जुड़ना चाहता था लेकिन मेरे पास समय नहीं था, जबकि 'इंडियाज गॉट टैलेंट' ने मुझे बेहद आकर्षित किया। 'झलक दिखला जा' चर्चित हस्तियों का कार्यक्रम था जबकि 'इंडियाज गाट टैलेंट' में देशभर की छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाया जाता है। यह बेहद दिलचस्प है और मुझे लगता है कि इसने मुझे विकसित किया है। "


करन का कहना है कि उन्होंने इस कार्यक्रम को देने से ज्यादा इससे पाया है और इससे देश ने उन्हें जाना है।


इस कार्यक्रम में दिखाए जाने वाली प्रतिभाओं के बारे में करन ने कहा कि जो कुछ भी रचनात्मक और सुंदर है उसको प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।


'इंडियाज गाट टैलेंट' देश भर की छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने का मौका देता है । इस कार्यक्रम का प्रसारण मनोरंजन चैनल 'कलर्स' पर किया जा रहा है।

 

More from: Entertainment
33130

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020