Jyotish RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

कन्‍या राशि, भविष्‍यफल 2011

virgo horoscope 2011, virgo rashiphal 2011,

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) 26 अगस्त– 23 सितम्बर

जनवरी-कन्या राशि वालों के लिये यह साल का शुभारंभ कुछ मिले जुले परिणाम लेकर आ रहा है. ह्रदय से गुजरती हुई शनि की साढे साती मिले जुले परिणाम देगी. भाग्य मे अवरोध , आपस मे वैमनस्य बढेगा . घर गृहस्थी की समस्या सुलझ जायेगी. नौकरी पेशा वर्ग तरक्की करेगा. किसान वर्ग के लिये अच्छा समय है . अवसर का फाइदा उठायें. मनो बल की बृद्धि होगी. स्वास्थ्य नरम हो सकता है अतः खान पान का ध्यान रखें,

फरवरी- स्थान परिवर्तन का योग है. शत्रु परेशान कर सकती है. कोई आपकी चुगली कर सकता है जिसके चलते आपका अधिकारियों से सामना हो सकता है. कोई पुराना मित्र आपके लिय भीतरघात का कार्य कर सकता है अतः अपनी कमजोरी किसी को न बतायें. सत्य के रास्ते चले . आपका कोई कुछ नही बिगाड सकता है. हनुमान चालीसा का पाठ आवश्यक है.

मार्च- शत्रु मित्र मिलन के अवसर हैं सृजनात्मक कार्यों में रूचि बढेगी, निजी सूझ बूझ से काम ले . यशोपल्ब्धि के साधन दृढ होंगे . शारीरिक मानसिक दौड धूप रहेगी. कोई निकट के संबन्धी का निधन का समाचर आ सकता है,पितृ पक्ष से परेशाने बढ सकती है. पडौंसियों से संम्बंध बिगडेंगे,समय को महत्व दें. मास का उत्तरार्ध कुछ राहत लेकर आयेगा.

अप्रैल- मास के मध्य मे चली आ रही कार्य की रुकावटें अवश्य दूर होंगी , लम्बित कार्य पूरे होने से मन प्रसन्न होगा . किसी को धमकी आपकी परेशानी का सबब बन सकती है अतः अपनी जुबान पर काबू रखें. खूब तोल कर ही वाणी का प्रयोग कंरे. कर्जा बढ सकता है .धन की कमी आपको परेशान कर सकती है. मासान्त मे व्यव साय मे कुछ रुकावट आ सकती है.

मई- जमीन जायदाद से लाभ के सुभ अवसर प्राप्त होंगे. कई महीनों से चली आ रही परेशानियों पर ब्रेक लगेगा. समय का सितारा बुलन्द है अतः अपने रुके हुये कार्यों को करने का उत्तम अवसर है . मौका का खूब फाइदा उठायें. समय आपके साथ है. पगति के साधन प्रसस्त होगें परिवार मे चहुं ओर से खुशी का दरिया बहेगा. लम्बी यात्रा सफल होगी, कम्पनी की तरफ से विदेश सेवा के योग हैं. अधिकारियों से मल जोल बढायें अच्छा रहेगा.

जून- सामाजिक उत्तर दायित्व का निर्वाह होगा. किसी मांगलिक उत्सव में भाग लेने किसी रिश्तेदार के यहा जाना पड सकता है . आपकी कोई बहुमूल्य चीज खोने या चोरी होने का योग है. नई जिम्मेदारिया सामने आ सकती हैं. विरोधी षडयंत्र रचने में सफल हो जायेगे. जिसका दंड आपको भोगना पड सकता है. मीडिआ कर्मियो को कोई लांछन लग सकता है अतः रेपोर्टिन्ग करते हुए विषेश रूप से सावधान रहने की जरूरत है. अन्य लोगों के लिये माह सामान्य फल वाला होगा.

जुलाई- जुलाई महीना में आपकी परेशानियां कम होने लगेंगी. विद्यार्थीयों को उनकी मेहनत का फल मिलेगा. किसान वर्ग के लिये महीना ठीक नही है . परेशानी हो सकती है. बैंक कर्मचारियों को वेतन बृद्धि मिलने के संकेत हैं. सरकारी कर्मचारियों के लिये यह माह मध्यम है . ग्रहस्थी लोगों को घर से सहयोग मिले . परिवार मे नई खुशी का अगमन हो. मासन्त मे धन लाभ के अवसर हैं.

अगस्त- कार्य पूर्ति में मित्रों का सह्योग अपेक्षित है. भ्राता वर्ग का असहयोग अड्चनें ला सकता है पैत्रिक सम्पति का बंटवारा निश्चित है. कोई कानूनी विवाद नया मोड ले सकता है. मास के उत्तरार्ध में सोचे हुये कार्य बनेंगे. हर्षोल्लास बडेगा. सन्तान पक्ष की चिन्ता समाप्त होगी. पुत्र की समस्या हल हो जाये गी. माता का स्वास्थ्य खराब हो सकता है

सितम्बर- नई खुशी का इस माह मे अवसर मिलेगा.व्यापार की नई योजना बन सकती है. शत्रुओं का बर्चस्व समाप्त करने मे आप कामयाब हो जाओगे. राजनैतिक सम्पर्क बढेंगे जिससे आपको कालान्तर में फाइदा हो सकता है. इस माह कई छोटी बडी यात्राओं के योग हैं. जिससे नये सम्पर्क बढेंगे. प्रगति का साधन प्रसस्थ होगा, पिता का स्वास्थ्य बिगड सकता है.

अक्टूबर- पत्नी का स्वास्थ्य आपको परेशान करेगा इच्छित पद प्राप्ति में व्यवधान दूर होगा. विद्यार्थी वर्ग का समय ठीक है परिश्रम कर के लाभ उठा सकते हैं. धार्मिक कार्यों मे दिल चस्पी बढेगी. काम काज में प्रगति होगी. परिवार में सुख शान्ति होगी, नई योजना बनाने में आप सक्षम होंगे. डाक्टरी पेशा लोगों के लिये समय अनुकूल है. यात्रा से उत्साहित होंगे.

नवम्वर- इस महीने का ग्रह गोचर 60% शुभ तो 40 % अशुभ है. इसी के अनुपात में फल की प्राप्ति हो.

व्यापार में कई लाभान्वित समझौते होने के आसार हैं. कोई बडा टेन्डर भी लग सकता है जिससे आपकी प्रतिष्ठा को चार चांद लगने की उम्मीद है. आप अपने सदव्यवहार से जन मानस में लोकप्रियता को प्राप्त होंगे. कोई नया व्यक्ति आपकू प्रलोभन देकर बिस्वासघात भी कर सकता है. भक्तिभाव में बृद्धि होगी.

दिसम्बर-; दाम्पत्य जीवन की रुकावटें दूर होंगी. सभी विवादों को सुलझाने का उचित अवसर प्राप्त होगा. आपका आत्म विस्वास जाग्रत होगा, नये उत्साह से नई उमंगों का जन्म होगा. आप अपनी ही कार्य कुशलता से अच्छा लाभ प्राप्त कर सकेंगे आपका स्थानान्तर होते होते रुक जायेगा. आप अपनी बुद्धि बल से समस्याओं का हल खोज लेंगे. मासान्त में कई लाभ के अवसर आयेंगे उन्हें हाथ से न जाने दें समय का भरपूर उपयोग करें.

More from: Jyotish
17426

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020