28 मार्च 2013
लंदन। हॉलीवुड टीवी रिएलिटी कार्यक्रम 'एक्स फैक्टर' के चार जजों ने शो के मालिकों से अपना पारिश्रमिक बढ़ाने की मांग रखी है, जिससे कार्यक्रम का बजट काफी बढ़ गया है। वेबसाइट 'द सन डॉट को डॉट यूके' के अनुसार, 'एक्स फैक्टर' के जजों द्वारा आईटीवी के साथ किए गए कार्यक्रम के प्रसारण के अनुबंध सहित कार्यक्रम के जजों की पारिश्रमिक की कुल राशि 60 लाख पाउंड तय की थी।
छह साल के अंतराल के बाद कार्यक्रम में लौट रहीं जज शेरन ओस्बर्न ने अपना परिश्रमिक 15 लाख पाउंड से बढ़ाकर 20 लाख करने की मांग की है, जबकि अन्य जज ग्रे बारलो भी कार्यक्रम में आने के लिए अपना पारिश्रमिक बढ़ाने की बात शो के मालिक सिमोन कॉवेल से कह चुके हैं।
निकोल स्केरजिंगर ने पारिश्रमिक बढ़ाने के अलावा अपने निजी स्टाइलिस्ट और मेकअप टीम को साथ रखने की मांग की है।