Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

समाज को आइना दिखाते अन्ना पर चुटकुले

jokes on anna hazare and indian politics
19 अगस्त 2011

अन्ना की आंधी का असर चुटकुला जगत पर भी पड़ा है। अन्ना के अनशन से उठे राजनीतिक बवंडर के बीच कई चुटकलें भी एसएमएस और नेट के जरिये घर घर तक पहुंच रहें हैं और व्यंग के माध्यम से हमें आइना दिखा रहे हैं। पेश है अन्ना और भारतीय राजनीति के मौजूदा चेहरे पर कुछ हंसगुल्ले।
 
1.आप यहां आये किस लिए.. 

तिहाड़ में अन्ना और कलमाड़ी डिनर पर मिले।
कलमाड़ी: आप यहां कैसे?
अन्ना: मैं जन लोकपाल बिल के लिए आया हूं...और आप?
कलमाड़ी: मैं तो इलेक्ट्रिसिटी, कैटरिंग, मशीनरी वगैरह सभी बिलों के लिए।


2.खा ले मुन्ना

एक बच्चा खाना खाने में नखरे कर रहा था। तभी टेलिविज़न पर अन्ना हजारे की गिरफ्तारी की खबर चली। मां ने बच्चे से कहा - खाना खा लो नहीं तो पुलिस आ जाएगी।
बच्चे ने पूछा - क्यों अम्मा?
मां - देखो इन अंकल ने खाना नहीं खाया तो पुलिस ने इन्हें जेल में डाल दिया।


3.कहां गयी गांधी जी की टोपी ? 

एक दिन सोनिया गांधी के सपने में महात्मा गांधी जी आकर बोले,"मैने मरते समय कॉंग्रेस को सादगी, ईमानदारी, टोपी, चश्मा और डंडा दिया था, कहॉं है वो?"

सोनिया ने अत्यंत विनम्रता से कहा, "टोपी तो राहुल लोगों को पहना रहा है, सादगी मेरे और प्रियंका के पास है, चश्मा मनमोहन के पास है, ईमानदारी स्विस और ईटली के बैंक में सेफ है और डंडा आम आदमी की सेवा में लगा रखा है।


4.मामू को सब पता है !

एक बार एक आम आदमी जोर जोर से चिल्लारहा था, "प्रधानमंत्री निकम्मा है ."
पुलिस के एक सिपाही ने सुना और उस की गर्दन पकड़ के दो रसीद किये और बोला, "चल थाने, प्रधानमंत्री की बेइज्ज़ती करता है?"
वो बोला, "साहब मै तो कह रहा था फ़्रांस का प्रधानमंत्री निकम्मा है."
ये सुन कर सिपाही ने दो और लगाए और बोला, "साले,बेवक़ूफ़ बनता है! क्या हमे नहीं पता कहाँ का प्रधानमंत्री निकम्मा है?"


5.जनता की खुशी के लिए ..

एक बार तीन मंत्री हेलीकॉप्टर से कहीं जा रहे थे। एक मंत्री ने सौ रुपये का नोट नीचे गिराया और कहा, मैंने एक गरीब को खुश कर दिया।
पचास-पचास के दो नोट गिराकर दूसरे मंत्री बोले, मैंने दो गरीबों को खुश किया। तीसरे ने एक-एक के सौ सिक्के गिराए और बोले, मैंने सौ लोगों को खुश कर दिया।
यह देख हेलीकॉप्टर का पायलट बोला, मैं आप तीनों को गिरा देता हूं, 120 करोड़ लोग खुश हो जाएंगे।

More from: samanya
23904

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020