Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

एक चेहरा मात्र बनकर नहीं रहना चाहता : जॉन

john-abraham-bollywood-21012014
21 जनवरी 2014
मुंबई|
हॉकी इंडिया लीग टीम डेल्ही वेवराइडर्स के शेयर खरीदने वाले फिल्म निर्माता सह अभिनेता जॉन अब्राहम कहते हैं कि उन्होंने टीम में हिस्सेदारी करने का फैसला किया क्योंकि वह एक चेहरा मात्र बनकर नहीं रहना चाहते, बल्कि टीम के महत्वपूर्ण फैसलों में भागीदारी करना चाहते हैं। जॉन (41) ने टीम के प्रोमो शूट के दौरान कहा, "एक अभिनेता होने ने नाते टीम से जुड़ा होने का मतलब था काले चश्मे पहनकर बैठ जाना या किसी आइटम गीत पर नृत्य करना। यही मैं नहीं करना चाहता था। मैं टीम के महत्वपूर्ण फैसलों में शामिल होना चाहता था, रणनीति बनाने में सहयोग देना चाहता था, खिलाड़ियों का चुनाव करना चाहता था, उनके साथ होना चाहता था।"

उन्होंने आगे कहा, "वेव ग्रुप ने मुझसे संपर्क किया और कहा कि वे मुझे हॉकी इंडिया लीग का हिस्सा बनाना चाहते हैं और डेल्ही वेवराइडर्स टीम में मेरी भागीदारी चाहते हैं। हमने यह विचार किया कि मुझे सिर्फ एक चेहरा न होकर टीम के प्रबंधन और संचालन में शामिल होने के लिए इसके शेयर खरीदने की आवश्यकता है।"

जॉन की आने वाली फिल्म '1911' दो लोकप्रिय फुटबॉल क्लब 'मोहुन बगान' और 'ईस्ट बंगाल' पर आधारित है।

फिल्म के निर्देशक सुजीत सरकार हैं।
More from: samanya
36114

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020