Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

भारत पहुंचे जिंताओ, प्रधानमंत्री से होगी मुलाकात

Hu jintao in india, jintao reaches india will meet manmohan

28 मार्च 2012

नई दिल्ली |  चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) सम्मेलन में भाग लेने के लिए बुधवार को यहां पहुंच गए। इस दौरान उनकी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से द्विपक्षीय बातचीत भी होने वाली है। जिंताओ के साथ चीन के विदेश मंत्री यांग जियेची, स्टेट काउंसलर दाई बिंगो के अतिरक्त वरिष्ठ मंत्रियों एवं व्यावसायिक नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल भी आया है।

जिंताओ यहां बुधवार को ही रूस के राष्ट्रपति दमित्र मेदवेदेव से भी मुलाकात करेंगे। वह रूस, ब्राजील तथा दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपतियों के साथ राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील की ओर से बुधवार शाम आयोजित दावत में भी शरीक होंगे।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गुरुवार दोपहर चीनी राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे, जिसमें व्यापारिक सम्बंधों के अतिरिक्त विश्वास बहाली के उपायों पर भी चर्चा होगी।

उम्मीद की जा रही है कि दोनों नेता वर्ष 2012 को भारत-चीन मैत्री वर्ष घोषित करते हुए दोनों देशों के लोगों के बीच सम्पर्क तथा सांस्कृतिक आदान-प्रदान बढ़ाने के लिए विभिन्न कदमों की घोषणा करेंगे।

More from: samanya
30107

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020