18 अक्टूबर 2012
शाहरूख खान और अमिताभ बच्चन एक बार फिर से साथ धमाल मचाने को तैयार हैं। खबर है कि शाहरुख और कैटरीना अपनी फिल्म 'जब तक हैं जान' के प्रोमोशन के लिये केबीसी के सेट पर नजर आयेगें। शाहरूख और कैट की यह फिल्म 13 नंवबर को दीवाली के अवसर पर रिलीज होगी। खास बात यह है कि शाहरूख केबीसी की हॉट सीट पर बैठकर पहले भी खूब धमाल मचाया है। इस बार दीवाली के शुभ अवसर पर शाहरुख और कैट हॉट सीट पर बैठकर केबीसी में बिग बी के सवालों का जबाब देंगें। जब तक है जान में शाहरुख और कैटरीना पहले बार साथ नजर आ रहे हैं।
केबीसी का यह एपिसोड काफी खास होगा। खबरों के मुताबिक शाहरुख और कैट इस शो में अपनी फिल्म के बारें में भी बतायेंगें और इस दौरान मजाक और मस्ती भी चलती रहेगी। इसके साथ ही अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और कैटरीना कैफ गैंगनैम शैली में नृत्य करते हुये नजर आयेगें। गैंगनैम एक अद्भुत और विचित्र नृत्य शैली है जो दक्षिण कोरिया के रैपर पीएसवाई के द्वारा प्रचलित हुई है। यह शैली तेजी से बॉलीवुड में लोकप्रिय हो रही है। शाहरुख केबीसी में अपनी फिल्म के प्रोमोशन को लेकर काफी उत्साहित हैं। और उन्होंनें अपनी खुशी ट्विटर पर भी जाहिर करते हुये ट्वीट किया खूब मौज मस्ती हुई ...अमित जी के बारे में सोच रहा हूं। जब तक है जान यश चोपडा की फिल्म है और इस फिल्म को लेकर सभी उत्साहित हैं।