Social Media RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

भारतीय इंटरनेट पर खरीददारी कम बैंकिंग ज्यादा करते हैं

indians do banking more than shopping on internet-study

5 अप्रैल 2012

नई दिल्ली |  भारत में अधिकतर लोग इंटरनेट पर खरीददारी कम और बैंकिंग तथा अन्य वित्तीय गतिविधि ज्यादा करते हैं। यह बात बुधवार को जारी एक सर्वेक्षण में कही गई। सर्वेक्षण ऑनलाइन सर्वेक्षण कम्पनी इप्सोस ने किया। सर्वेक्षण के मुताबिक पिछले तीन महीनों में सर्वेक्षण में शामिल 57 फीसदी लोगों ने बैंकिंग या अन्य वित्तीय कार्यो के लिए इंटरनेट का उपयोग किया, 53 फीसदी लोगों ने उत्पाद और सेवाओं की जानकारी इंटरनेट से ली, 50 फीसदी लोगों ने इंटरनेट पर खरीददारी की और 42 फीसदी लोगों ने इंटरनेट पर नौकरी खोजी।

इप्सोस के भारत में विपणन संचार प्रमुख विश्वरूप बनर्जी ने कहा कि ऑनलाइन बैंकिंग से लोगों के समय की काफी बचत होने लगी है।

देश के अधिकतर बैंक ग्राहकों को ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा दे रहे हैं।

दुनिया भर में लोग बैंकिंग और अन्य वित्तीय गतिविधि, खरीददारी तथा नौकरी खोजने में इंटरनेट का उपयोग करते हैं। सर्वेक्षण के मुताबिक पिछले तीन महीनों में 24 देशों में 60 फीसदी लोगों ने इंटरनेट का उपयोग बैंकिंग या अन्य वित्तीय गतिविधियों में किया।

इप्सोस के मुताबिक इस अवधि में दुनिया भर में 48 फीसदी लोगों ने इंटरनेट से खरीददारी की जबकि 41 फीसदी ने इंटरनेट पर नौकरी खोजी।

सर्वेक्षण के तहत इप्सोस ने सात फरवरी से 21 फरवरी तक 24 देशों में 19,216 लोगों से पूछताछ की।

More from: SocialMedia
30319

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020