Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

भारतीय मूल के अमेरिकी निर्देशक की फिल्म '9 इलेवन' ने बनाया रिकार्ड

indian origin american director s flim 9 eleven set the record

28 जुलाई 2012

वाशिंगटन। भारतीय मूल के एक अमेरिकी निर्देशक की फिल्म '9 इलेवन' ने वाशिंगटन में अगस्त में आयोजित होने वाले अवार्ड समारोह '2012 वर्ल्ड म्युजिक एंड इंडिपेडेंट फिल्म फेस्टिवल' में आठ नामांकन पाने का रिकार्ड बनाया है। यह बॉलीवुड शैली में बनाई गई रोमांचक फिल्म है। मनन सिंह काटोहोरा द्वारा लिखी और निर्देशित की गई '9 इलेवन' 11 लोगों की जिंदगी पर आधारित है, जो एक अज्ञात स्थान पर अनजाने संगठन के आतंकवाद की चपेट में आ जाते हैं।


'कनाडा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में 2012 के उभरते हुए सितारे का अवार्ड जीतने वाले मनन की फिल्म को सर्वश्रेष्ठ पटकथा, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, दक्षिण-पूर्व एशियाई फिल्म के सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ डरावनी/रोमांचक फिल्म, सर्वश्रेष्ठ दक्षिण-पूर्व एशियाई फिल्म के वर्ग में नामांकन मिला है।


इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री के वर्ग में ज्योति सिंह और सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता के वर्ग में तेजश नताली और सॉनी चत्रथ को नामांकित किया गया है।


विजेताओं की घोषणा 25 अगस्त को होगी।


 

More from: samanya
32081

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020