Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

रामदेव-अन्ना के अनशन में उभरा मतभेद

in ramdev anna anshan difficultes evolved

4 जून 2012

नई दिल्ली । योग गुरु बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से कहा कि वह अपने मंत्रिमंडल की ईमानदारी सुनिश्चित करें और देश को बताएं कि विदेशी बैंकों में छिपाए गए कालेधन को वापस लाने के लिए उनकी सरकार ने क्या किया। बाबा रामदेव ने रविवार को दिल्ली में एक दिन का उपवास रखा जिसमें अन्ना हजारे ने उनका साथ दिया। टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल हालांकि बाबा से नाराज होकर अनशन स्थल से चले गए। भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ रविवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर योग गुरु बाबा रामदेव और समाजसेवी अन्ना हजारे ने पहली बार एक साथ एक दिन का अनशन किया। एकता दिखाने के प्रयास के बीच हालांकि उस वक्त मतभेद उभर आया जब बाबा रामदेव ने केजरीवाल को नसीहत दे डाली।

दरअसल, केजरीवाल ने अपने भाषण में कई सांसदों के नाम लिए, जिस पर बाबा रामदेव ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि उनका इरादा किसी का नाम लिए बिना सरकार पर प्रहार करना था क्योंकि नाम लेने से विवाद उत्पन्न हो जाता है।

बाद में उन्होंने सफाई दी कि केजरीवाल से उनका कोई मतभेद नहीं है, दोनों एक ही बात कह रहे हैं हालांकि कहने का तरीका जुदा-जुदा है।

जंतर-मंतर पर हजारों की भीड़ को सम्बोधित करते हुए बाबा रामदेव ने दोहराया कि सरकार विदेशी बैंकों में जमा पैसा वापस देश लाए। उन्होंने प्रधानमंत्री पर सीधा हमला करते हुए कहा कि वह व्यक्तिग रूप से भले ही ईमानदार हों, लेकिन अपने मंत्रिमंडल की ईमानदारी भी वह सुनिश्चित करें।

केजरीवाल ने जहां लोकपाल के मुद्दे पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद और समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के रवैये की आलोचना की, वहीं बाबा रामदेव ने कहा कि वह इसी मुद्दे को लेकर इन नेताओं से व्यक्तिगत सम्पर्क करेंगे।

बाबा रामदेव ने कहा कि वह जनता दल (युनाइटेड) के नेता शरद यादव और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष नितिन गडकरी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास भी जाएंगे।

उन्होंने कहा कि वह नौ अगस्त को फिर दिल्ली आएंगे और भ्रष्टाचार के खिलाफ व्यापक आंदोलन का सूत्रपात्र करेंगे।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर हमला करते हुए बाबा रामदेव ने कहा, "प्रधानमंत्री कहते हैं कि 'मैं ईमानदार हूं', लेकिन देश आपको एक व्यक्ति के रूप में नहीं देखता।"

उन्होंने कहा, "देश व्यक्तिगत रूप से आपके ईमानदार होने का सम्मान करता है, लेकिन आपको राजनीतिक रूप से भी ईमानदार होना चाहिए। देश आपको सबसे ऊंचे संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति के रूप में देखता है। आपकी व्यक्तिगत ईमानदारी काफी नहीं है.. अपने मंत्रिमंडल को भी ईमानदार रखें।"

इसके बाद केजरीवाल ने राजनेताओं पर हमला तेज करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि लोकपाल विधेयक तब तक पारित नहीं हो सकता, जब तक कि संसद में लालू प्रसाद, मुलायम सिंह यादव, ए. राजा और सुरेश कलमाडी जैसे सांसद मौजूद हैं।

उन्होंने प्रधानमंत्री पर सीधा हमला करते हुए कहा कि वर्ष 2006 से 2009 के बीच जब उनके पास कोयला मंत्रालय का प्रभार था, कोयला ब्लॉकों का आवंटन अंडरवियर बनाने वालों, कैसेट बनाने वालों और गुटका बनाने वालों को किया गया।

केजरीवाल के भाषण समाप्त करने के तुरंत बाद बाबा रामदेव ने इस पर आपत्ति जताई और कहा, "आज हमने सोचा था कि हम किसी का नाम नहीं लेंगे लेकिन अरविंद भाई ने प्रवाह में नाम ले ही लिया। इससे अनावश्यक विवाद पैदा होगा।"

अपने भाषण पर सार्वजनिक रूप से आपत्ति जताए जाने के तुरंत बाद केजरीवाल अनशन स्थल से चले गए। बाद में हालांकि उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लिखा कि वह इसलिए चले आए, क्योंकि वह अच्छा नहीं महसूस कर रहे थे।

अन्ना हजारे ने अपने सम्बोधन में राइट टू रिजेक्ट (जनप्रतिनिधि को वापस बुलाने का अधिकार) के लिए संघर्ष करने पर जोर दिया और कहा कि जिन लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले विचाराधीन हैं, उन्हें संसद से वापस बुलाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि वह महाराष्ट्र के दौरे पर थे लेकिन बाबा रामदेव को दिया अपना वचन पूरा करने के लिए वह दिल्ली आए।

वहीं, समाजवादी पार्टी (सपा ) और कांग्रेस ने संयुक्त अनशन की आलोचना की। सपा के शाहिद सिद्दकी ने कहा कि उनके साथ आने से कोई परिणाम सामने नहीं आएगा, जबकि कांग्रेस ने कहा कि इस तरह बार-बार लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमला राष्ट्र के लिए अच्छा नहीं है।

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री हरीश रावत ने कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ने के नाम पर कार्यकर्ता लोकतांत्रिक संस्थाओं को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा, "भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के नाम पर वे सभी संस्थाओं को बर्बाद कर देना चाहते हैं। यह स्वीकार्य नहीं होगा।"

अनशन शुरू करने से पहले बाबा रामदेव व अन्ना हजारे महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट गए। दोनों कुछ देर वहां मौन बैठे और फिर शहीद पार्क गए। इसके बाद दोनों अपने समर्थकों के साथ सुबह करीब 10 बजे जंतर-मंतर पहुंचे।

अपने घनिष्ठ सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के साथ बाबा रामदेव दिल्ली के बाहरी इलाके में टिकरी कलां स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक भी गए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

अनशन स्थल पर राजबाला (51) की तस्वीर भी लगाई गई थी, जो पिछले साल रामलीला मैदान में बाबा रामदेव के अनशन के दौरान उनके समर्थकों के खिलाफ तीन-चार जून की मध्यरात्रि को की गई पुलिस कार्रवाई में बुरी तरह जख्मी हो गई थीं और बाद में उनकी मौत हो गई थी।


 

More from: samanya
31028

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020