Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

डीयू में इस बार नहीं होगा 100 फीसदी कट ऑफ

in du at this time will not 100 percent cut off

20 जून 2012
  
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के अधिकारियों ने छात्रों को आश्वस्त किया है कि उन्हें पिछले साल की तरह इस बार 100 फीसदी कट ऑफ जैसी परिस्थितियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता जे.एम. खुराना ने बुधवार को आईएएनएस से कहा, "बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों के बेहतर प्रदर्शन से हालांकि इस बार भी कट ऑफ में वृद्धि होने की सम्भावना है। लेकिन मैं छात्रों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस बार कट ऑफ 100 फीसदी तक नहीं पहुंचेगा।"

खुराना ने हालांकि कट ऑफ निर्धारण करने के लिए कॉलेजों को किसी भी प्रकार के दिशा निर्देश जारी करने की बात से इंकार करते हुए कहा कि वह इस बारे में आश्वस्त हैं कि इस बार कट ऑफ 100 फीसदी तक नहीं पहुंचेगा।

पहली कट ऑफ लिस्ट 26 जून को जारी होगी। पिछले वर्ष लेडी श्रीराम कॉलेज में बीकॉम आनर्स के लिए कट ऑफ 100 फीसदी निश्चित किया गया था।

कॉमर्स में प्रवेश के इच्छुक केशव नामक छात्र ने कहा, "मैंने फार्म भर दिया है लेकिन पिछले साल श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के 100 फीसदी कट ऑफ ने मेरी उम्मीदों पर प्रश्न चिह्न खड़ा कर दिया है।"

 

More from: samanya
31356

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020