Entertainment RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

पहले टीवी पर स्टारडम अधिक था : अमित वर्मा

in begning television stars were having too much stardom

4 अक्टूबर 2012


मुम्बई। अभिनेता अमित वर्मा का मानना है कि दर्शक पहले टेलीविजन के कलाकारों को अधिक महत्व देते थे, लेकिन अब नए अभिनेताओं की बाढ़ आने के कारण दर्शकों के लिए सभी को याद रखना मुश्किल हो गया है। टेलीविजन धारावाहिक 'होटल किंग्स्टन' से लोकप्रियता हासिल करने वाले अमित वर्मा ने आईएएनएस को बताया, "मैंने देखा है जब मैं 'होटल किंग्स्टन' में काम कर रहा था, तो स्टारडम कहीं अधिक था। वर्तमान में बहुत अधिक अभिनेता हो गए हैं, इस वजह से आप याद नहीं रख पाते कि कौन क्या कर रहा है।"


अमित (33 वर्ष) ने अपने करियर की शुरुआत टीवी धारावाहिक 'खिचड़ी' से की थी, लेकिन उन्हें लोकप्रियता 'होटल किंग्स्टन' से हासिल हुई। इसके अलावा वह 'किट्टू सब जानती है', 'अन्नू की हो गई वाह भई वाह', 'बा बहु और बेबी' और 'सास बिना ससुराल' जैसे अन्य धारावाहिकों में भी काम कर चुके हैं।


टीवी उद्योग में लगभग एक दशक गुजार चुके वरुण ने कहा, "मैं लगभग आठ या नौ वर्षो से टीवी उद्योग में हूं। मैंने महसूस किया है कि हर दो वर्षो बाद यहां एक परिवर्तन आ जाता है।"


वह हाल ही में स्टार प्लस के धारावाहिक 'तेरी मेरी लव स्टोरीज' की एक कड़ी में भी नजर आए थे।

More from: Entertainment
33203

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020