Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

शूटिंग के बोझ ने विद्या को पहुंचाया अस्पताल !

vidya balan felt ill during dirty picture shooting

12 अक्टूबर 2011

मुंबई। काम काम और बस काम। विद्या बालन अपनी अगली फिल्म द डर्टी पिक्चर के लिए इतना काम कर रही हैं कि इस चक्कर में वो अपनी तबीयत ही बिगाड़ बैठी हैं। विद्या की तबीयत इतनी खराब हो गई कि उन्हें विजयदशमी के दिन हॉस्पिटल तक में भर्ती करना पड़ था।

विद्या बालन इन दिनों 'द डर्टी पिक्चर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। ये पिक्चर उनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं हैं। ये फिल्म दक्षिण की हिरोइन स्लिक स्मिता की जिंदगी पर आधारित है। विद्या स्लिक स्मिता का किरदार निभा रही हैं।

फिल्म से जुड़े सूत्रों की मानें तो विद्या 'द डर्टी पिक्चर' में अपने किरदार को किसी चुनौती से कम नहीं मान रही हैं। वो लगातार शूटिंग कर रही हैं और परफेक्ट शॉट्स के लिए बार बार री-टेक भी दे रही हैं। काम के साथ साथ फिल्म की सफलता का दवाब उनपर इतना अधिक बढ़ गया है कि वो अपने हेल्थ का ध्यान नहीं रख पा रही हैं। सूत्रों की मानें तो विद्या पर स्ट्रेस काफी है। और इसी स्ट्रेस की वजह है कि विद्या की तबीयत बिगड़ गई।

विद्या की तबीयत पिछले 10-12 दिनों से ही खराब होने लगी थी। लेकिन विजयदशमी के दिन यानि 6 अक्टूबर को विद्या की तबीयत इतनी खराब हो गई कि उनके माता पिता को उन्हें हॉस्पिटल ले जाना पड़ा। उन्हें लीलावति अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें तीन दिनों के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा। इस बीच विद्या के कई तरह के टेस्ट भी हुए हैं। सूत्रों की मानें तो विद्या का हीमोग्लोबिन लेवल काफी कम हो गया है। हालांकि 3 दिनों के ऑब्सर्वेशन के बाद डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की नसीहत देकर डिस्चार्ज कर दिया।

द डर्टी पिक्चर की हफ्ते भर की शूटिंग अभी बाकी है। फिल्म अगले महीने रिलीज़ होने वाली है। जाहिर है कि विद्या को अपने फुल एंड फाइनल शॉट्स को करने की जल्दी भी होगी।

More from: samanya
25770

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020