Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

26/11 की तेज सुनवाई पाकिस्तान के हित में : खार

hina khar on mumbai attack

28 जुलाई 2011

नई दिल्ली। पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने बुधवार को कहा कि 26/11 मुम्बई आतंकवादी हमले की तेज सुनवाई उनके देश के हित में है। साथ ही खार ने समझौता एक्सप्रेस में हुए विस्फोट की धीमी गति से जांच पर सवाल उठाए।

समाचार चैनल 'सीएनएन-आईबीएन' को दिए एक साक्षात्कार में 26/11 की सुनवाई पर पूछे गए सवाल पर खार ने कहा, "आज के समय में यदि कोई देश है जो रोजाना आतंकवादियों से निपटता है और उसके लोग प्रति घंटे इस अभिशाप से प्रभावित होते हैं तो वह पाकिस्तान है।"

उन्होंने कहा, "यह पाकिस्तान के हित में है कि वह आतंकवाद से मुकाबला करे। मुकदमे न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े होते हैं जिनमें समय लगता है और इनकी तेज सुनवाई पाकिस्तान के हित में है। समझौता एक्सप्रेस की तुलना में मुम्बई आतंकवादी हमले की सुनवाई में अच्छी प्रगति हुई है।"

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2007 में समझौता एक्सप्रेस में हुए विस्फोट में 60 लोग मारे गए थे जिनमें ज्यादातर पाकिस्तानी नागरिक थे।

More from: samanya
23135

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020