19 फरवरी 2013
मुम्बई। टेलीविजन धारावाहिक 'बालिका वधू' में जगिया की भूमिका करने वाले शशांक व्यास का कहना है कि इसमें उनकी दूसरी पत्नी गौरी की वापसी नहीं होगी। जगिया ने कहा, "मैं गौरी से मिलना चाहता था और इसीलिए मैं मुम्बई गया था। वह मुझसे नहीं मिली क्योंकि वह मुझसे नाराज थी। इसके अलावा उसके वापस लौटने की भी कोई उम्मीद नहीं है। मैं उसकी खुशी की कामना करता हूं, वह एक अच्छी चिकित्सक हैं।"
शशांक ने धारावाहिक के सेट पर कहा कि जगिया वापस आ गया है और यह नहीं बात नहीं है। मैं इस धारावाहिक में ढाई साल पहले आया था और तब से लेकर अब तक मैं अचानक कई बार अवतरित हुआ हूं।
धारावाहिक में जगिया की पहले शादी आनन्दी से होती है लेकिन बाद में जगिया को गौरी से प्रेम हो जाता है और दोनों अलग हो जाते हैं। आनन्दी भी शिव से शादी कर लेती है।