11 मार्च 2014
लॉस एंजेलिस|
हॉलीवुड फिल्म '300 : राइज ऑफ एन एम्पायर' ने पहले हफ्ते में 4.5 करोड़ डॉलर की कमाई की है। फिल्म को समीक्षकों की फीकी प्रतिक्रिया मिलने के बावजूद दर्शक वार्नर ब्रदर्स की फिल्म अभिनेत्री इवा ग्रीन अत्रेमिसिया और बाकी योद्धाओं को देखने के लिए सिनेमाघरों की ओर खिंचे चले आए।
इंटरटेनमेंट वीकली के मुताबिक आईमैक्स के आकर्षण ने कमाई में मदद की।
आईमैक्स के 342 सिनेमाघरों में फिल्म ने पहले हफ्ते में 68 लाख डॉलर (या 15 फीसदी) कमाई की, जबकि 3डी शो ने 63 फीसदी कमाई की।
'300 : राइज ऑफ एक्पायर' अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 58 अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से फिल्म ने 8.78 करोड़ डॉलर की कमाई की है।