Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

दिलीप कुमार को बुखार

dileep kumar suffering from fever

 
20 नवंबर 2012

मुम्बई।  प्रसिद्ध अभिनेता दिलीप कुमार पिछले दो दिन से बुखार से पीड़ित हैं। ऐसे में चिकित्सकों ने उन्हें घर से नहीं निकलने की सलाह दी है। उन्हें हुए बुखार की वजह मौसम में बदलाव बताया गया है। दिलीप कुमार ने ट्विटर पर लिखा, "मौसम में बदलाव की वजह से पिछले दो दिन से मुझे बुखार है। मेरे चिकित्सक मुझे बाहर निकलने देने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्हें डर है कि इससे बुखार बढ़ सकता है।"


दिलीप कुमार 11 दिसंबर को 90 साल के हो रहे हैं। लेकिन उन्होंने अपने जन्मदिन के लिए कोई खास तैयारी नहीं करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय उन्होंने अपने दो घनिष्ठ मित्रों- फिल्म निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा और शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के निधन के कारण लिया है।


चोपड़ा का निधन 21 अक्टूबर को डेंगू से हो गया था, वहीं ठाकरे ने शनिवार को अंतिम सांस ली। उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था।


दिलीप की पत्नी सायरा बानो के लिए ठाकरे की मौत की खबर पति को देना काफी मुश्किल वक्त था, क्योंकि दिलीप और ठाकरे के बीच कभी काफी घनिष्ठता थी।

 

More from: samanya
33769

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020