Jyotish RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

दिल्ली में हुए धमाकों का ज्योतिषीय विश्लेषण

delhi bomb blast.what astrology says

8 सितंबर 2011

दिल्ली उच्च न्यायाल में 7 सितम्बर, 2011 को सुबह के ठीक 10:14 बजे बम धमाके / आतंकवादी हमले को अंजाम दिया गया। सुबह 10:14 पर तुला लग्न और कुम्भ नवमांश उदित हो रहा था। लग्न का स्वामी शुक्र सूर्य के साथ स्थित है। अतः शत्रु-राशि सिंह, जो कि सूर्य की राशि है, में वह अस्त है। शुक्र आठवें भाव का स्वामी है और बारहवें भाव के स्वामी बुध के साथ बैठा हुआ है, इसलिए बहुत ही कमज़ोर है। शुक्र मंगल के नवमांश में है। मंगल शत्रु-राशि (बुध की राशि) में है और बारहवें भाव से पापी शनि उसे देख रहा है। अतः कुल मिलाकर लग्न बहुत ही कमज़ोर है और जनता के लिए समस्या दर्शाता है।

उस वक़्त कुम्भ नवमांश उदित हो रहा था और कुम्भ का स्वामी शनि बारहवें भाव में स्थित है, जिसपर मंगल की दृष्टि है। शनि जनता और छुपी हुई ताक़तों को दिखलाता है। मंगल आतंकवादी हमले को इंगित करता है। मंगल और शनि का लग्न पर प्रभाव बम धमाके / आतंकवादी वारदात की तरफ़ स्पष्ट संकेत करते हैं।

More from: Jyotish
24672

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020