Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

बेटी सायरा है सबसे पहले : लारा दत्ता

daughter saira is first for me lara dutta

 सितम्बर 2012

गुड़गाव। सात महीने की बेटी सायरा की देखभाल में व्यस्त अभिनेत्री लारा दत्ता का कहना है कि वह इस संतोषजनक और अब तक चुनौतीपूर्ण रहे मां की भूमिका का मजा ले रही हैं और अन्य चीजों को पीछे छोड़ दिया है।
 

पूर्व विश्व सुंदरी अपने पारिवारिक जीवन में इतनी व्यस्त हैं कि सिर्फ उनकी दिनचर्या ही नहीं बल्कि उनकी बातें भी सायरा के इर्द-गिर्द घूमती हैं।


लारा ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो सायरा मेरे काम को चुनने का सबसे बड़ा पैमाना बन गई है क्योंकि मेरे लिए उससे ज्यादा दूर रहना मुश्किल है। मैं नई फिल्म तब करूंगी जब यह सचमुच शानदार और अलग किस्म की होगी।"
 

"मैंने हर चीज पीछे रख दी है, क्योंकि मेरी बेटी ही मेरी पहली प्राथमिकता है।"


34 वर्षीय लारा के मुताबिक मां बनना जितना चुनौतीपूर्ण है उतना ही मजेदार भी है।


लारा ने साल 2000 में ब्रह्मांड सुंदरी का खिताब जीता था और फिल्म 'अंदाज' से बॉलीवुड में कदम रखा था इसके बाद उन्होंने 'मस्ती', 'नो एंट्री', 'हाउसफुल' और 'डॉन 2' जैसी फिल्में की। पिछले साल फरवरी महीने में उन्होंने टेनिस चैम्पियन महेश भूपति से शादी की थी।


पत्नी और मां की भूमिका में संतुलन बिठाने की कोशिश करती लारा अपने व्यक्तित्व पर भी पूरा ध्यान दे रही हैं।


"हालांकि मैं एक मां और पत्नी हूं लेकिन मैं एक इंसान भी हूं। मेरे लिए काम करना , मां बनना और मां बनने का आनंद लेना भी महत्वपूर्ण है।"


मां बनने के बाद वजन कम करने में जुटी लारा का कहना है कि यह करना उनके लिए आसान नहीं होगा।


उन्होंने कहा, "मां बनने के बाद किसी के लिए भी अपने वास्तविक आकार में आना मुश्किल होता है क्योंकि आपको अपने आहार और व्यायाम के प्रति कठोर होना पड़ता है। लेकिन मेरे लिए ऐसा कोई मापदंड नहीं रहा है कि मुझे चार या पांच महीने में वजन कम करना है।"

 

More from: samanya
32613

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020