1 अप्रैल 20013
नई दिल्ली। भारतीय सिनेमा के 100 वर्षो के सफरनामे में शायद ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी मूल फिल्म का उन्नत डिजिटल संस्करण और रीमेक एक साथ रिलीज हो रहा है। खबर है कि 1981 में बनी 'चश्मे बद्दूर' और डेविड धवन निर्देशित इसी नाम की रीमेक फिल्म एक साथ बड़े पर्दे पर दिखेगी।
'चश्मे बद्दूर' के पुराने संस्करण में फारूख शेख, राकेश बेदी, रवि बसवानी और दीप्ति नवल ने अभिनय किया था। सई परांजपे निर्देशित इस फिल्म को पीवीआर डायरेक्र्ट्स रेयर दोबारा बड़े पर्दे पर ला रहा है।
फिल्म के नये संस्करण पर भी खूब चर्चा हो रही है। नये संस्करण में अली जाफर, सिद्धार्थ, तापसी पन्नु और दिव्येंदु शर्मा ने काम किया है।
हाल की खबरों में कहा गया कि सई परांजपे अपनी फिल्म का रीमेक बनाने से खुश नहीं हैं।
दीप्ति नवल ने हालांकि हाल ही एक कार्यक्रम में कहा था, "मैं उनकी जज्बातों का आदर करती हूं। वह इस बात को लेकर परेशान हैं कि न जाने कैसे उनकी फिल्म को दोबारा बनाया गया है। लेकिन मैं महसूस करती हूं कि डेविड साहब दोबारा फिल्म बना रहे हैं, यह खुद में एक सम्मान की बात है।"