Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

मीडिया संग गोपनीयता का कोई मुद्दा नहीं होता : सरगन

celebrity to avoid media is impossible said by sargan

25 सितम्बर 2012


मुम्बई। बड़े पर्दे की हस्तियों के लिए अपने निजी जीवन को मीडिया से गोपनीय रखना भले ही चुनौतीपूर्ण कार्य हो, लेकिन टेलीविजन कलाकार सरगन मेहता का कहना है कि छोटे पर्दे के कलाकारों का मीडिया के साथ गोपनीयता का कोई मुद्दा नहीं होता। आखिरी बार धारावाहिक 'फुलवा' में मुख्य भूमिका में नजर आई सरगन ने बताया, "मैं फिल्म कलाकारों के बारे में नहीं जानती, लेकिन टीवी कलाकारों का मीडिया के साथ गोपनीयता का कोई मुद्दा नहीं होता।"


उन्होंने कहा, "आपके जीवन के कुछ पहलू ऐसे होते हैं, जिनके बारे में आप चाहते हैं कि लोगों को पता न चले, परन्तु कई बार ये गुप्त नहीं रह पाते। लेकिन मैं समझती हूं कि यह ठीक है, क्योंकि यह पेशे का हिस्सा है और हर किसी को इसे स्वीकार करने की जरूरत है।"


सरगन इन दिनों "12/24 करोल बाग" धारावाहिक में अपने सह-कलाकार रवि दुबे के साथ समय गुजार रही हैं। उनका कहना है कि जब दो लोग घंटों एक साथ शूटिंग करते हैं, तो दोस्त बन जाते हैं।


वर्ष 2009 में सरगन और रवि की मुलाकात धारावाहिक के सेट पर हुई। शुरुआत में दोनों दोस्त बने और बाद में एक दूसरे से प्यार कर बैठे।


 

 
 
More from: samanya
33050

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020