23 नवंबर 2012
लास एंजेलिस। हॉलीवुड अभिनेत्री कैथरीन जेटा जोन्स ने अप्रैल जोन्स नाम की एक गुमशुदा लड़की की तलाश के लिए धन जुटाने में मदद की है। उन्होंने इसके लिए आयोजित एक नीलामी के लिए अपने एक जोड़ी डिजायनर जूते दान कर दिए। वेबसाइट 'द सन डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक पांच वर्षीय जोन्स मैचिनलैथ स्थित अपने घर से गत सात सप्ताह से गायब है और उनके परिवारिक मित्रों ने पत्र लिखकर अभिनेत्री से मदद मांगी थी।
एक पारिवारिक मित्र विक्की मैकडोनाल्ड ने कहा, "हमने कैथरीन से सहयोग मांगा था। उन्होंने दया भाव से हमें जूते दिए जिन्हें उन्होंने एक फिल्म के प्रथम प्रदर्शन पर पहना था। यह अप्रैल की तलाश के लिए धन जमा करने के लिए आयोजित नीलामी में रखा जाएगा।"
अप्रैल के गृहशहर में कैथरीन के हस्ताक्षर वाले जूते और तस्वीरें नीलामी में रखी गई हैं।