Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

पाकिस्तान में नौसेना बसों पर हमले में 4 मरे

bus-bomb-blast-in-pak

26 अप्रैल 2011

कराची। पाकिस्तान के कराची शहर में नौसेना की दो बसों को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट में एक महिला चिकित्सक सहित चार लोगों की मौत हो गई और 32 घायल हो गए। पहला विस्फोट एक आत्मघाती हमला था, जबकि दूसरा विस्फोट रिमोट कंट्रोल से संचालित किया गया था।

पहला आत्मघाती हमला सुबह 7.50 बजे उस समय किया गया, जब शहर के डिफेंस इलाके में एक आत्मघाती हमलावर ने अपनी मोटरसाइकिल से नौसेना की बस को टक्कर मार दी। इस आत्मघाती हमले में बस में सवार एक महिला चिकित्सक सहित कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए। बस में करीब 50 अधिकारी सवार थे और वे अपने घरों से कार्यालय जा रहे थे।

दूसरा विस्फोट सुबह लगभग आठ बजे किया गया। नौसेना की एक अन्य बस को निशाना बनाकर किए गए इस हमले में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बम को सड़क किनारे पड़े मलबे के ढेर के नीचे छिपाया गया था। यह हादसा बाल्दिया कस्बे में हुआ। रिमोट कंट्रोल की मदद से इस विस्फोट को उस समय अंजाम दिया गया, जब नौसेना की बस वहां से गुजर रही था।

More from: samanya
20296

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020