ब्रिस्बेन, 12 अगस्त
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने वाली कोलकाता नाइट राइर्ड्स टीम के पूर्व कोच जान बुकानन ने कहा है कि वह खुद को हटाए जाने संबंधी टीम के सह-मलिक और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के फैसले से हैरान और निराश हैं।
शाहरुख ने अप्रैल-मई में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित आईपीएल के दूसरे संस्करण में अपनी टीम के फिसड्डी रहने के बाद बुकानन को कोच पद से हटा दिया था। नाइट राइर्ड्स टीम 14 में से 10 मैच हार गई थी।
आस्ट्रेलियाई टीम के कोच रह चुके बुकानन ने कहा कि भारत को लेकर उनका अनुभव अच्छा नहीं रहा। बुकानन ने चार कप्तान की नीति की शुरुआत की थी, जो बुरी तरह फ्लॉप रही थी। इस कारण भी उनकी खासी आलोचना हुई थी।
आस्ट्रेलिया के समाचार पत्र 'कूरियर मेल' ने बुकानन के हवाले से लिखा है, "गांगुली नाइट राइर्ड्स के आइकॉन खिलाड़ी और कप्तान थे। मैंने उनसे कहा था कि उनका खेल ट्वेंटी-20 लायक नहीं है। मैं पांच साल की रणनीति पर काम कर रहा था लेकिन शाहरुख को शायद यह मंजूर नहीं था। उन्होंने मुझसे कहा कि नाइट राइर्ड्स को अब मेरी जरूरत नहीं। उनके इस फैसले से मुझे काफी निराशा और हैरानी हुई।"
(IANS)