28 मार्च 2013
लास एंजेलिस। पिछले कुछ साल से ब्रिटनी स्पीयर्स का बढ़ता-घटना वजन चर्चा का विषय रहा है। अब स्वयं ब्रिटनी ने कहा है कि इसकी वजह उनका जंक फूड प्रेम है। वेबसाइट 'द सन डॉट को डॉट यूके' के अनुसार, ब्रिटनी की जंक फूड की लालसा के आगे उनकी दुबली-पतली काया की चाहत हमेशा मात खाती रही है। पिछले दिनों उन्हें थैला भर 'केएफसी चिकन' के साथ लॉलीपॉप और आइसक्रीम घर ले जाते देखा गया।
हालांकि उनके जंक फूड से लगाव ने उन्हें पत्रिका 'शेप' के आवरण पृष्ठ पर जगह दिलाई और ब्रिटनी ने यह साबित कर दिया कि खान-पान से संबंधित पत्रिकाओं में जगह पाने के लिए आपको पूरी जिंदगी सलाद की पत्तियां और दाल खाने की जरूरत नहीं है।