11 फरवरी 2013
नई दिल्ली। अभिनेता बिंदू दारा सिंह टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम 'सावधान इंडिया' के निर्माता होंगे। अपराध आधारित यह कार्यक्रम पहले ही लाइफ ओके चैनल पर प्रसारित किया जा रहा है। बिंदू इसमें निर्माता की हैसियत से जुड़ेंगे।
अपनी नई भूमिका के बारे में बिंदू ने कहा, "इस तरह के कार्यक्रम बनाना अच्छा है। यह लोगों को समझने तथा सावधान रहने में मदद करता है। बच्चों तथा महिलाओं पर अत्याचार गलत है और इसे दिखाए जाने की जरूरत है।"
बिंदू हाल ही में लाइफ ओके के कार्यक्रम 'वेलकम : बाजी मेहमान नवाजी की' में नजर आए थे। वह वर्ष 2009 में 'बिग बॉस 3' जीत चुके हैं। 48 वर्षीय बिंदू बीते साल प्रदर्शित फिल्म 'सन ऑफ सरदार' में भी नजर आए थे।