26 दिसम्बर 2012
लंदन। फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम और उनका परिवार मालदीव के द्वीपों पर छुट्टियां बिता रहे हैं। उनकी ये छुट्टियां काफी खर्चीली हैं। बेकहम परिवार में उनकी पत्नी विक्टोरिया, उनके बेटे ब्रूकलिन, रोमीयो, क्रूज व बेटी हार्पर हैं। उन्होंने इन छुट्टियों पर 250,000 पाउंड राशि खर्च की। उन्होंने आलीशान रीथी राह रेस्तरां में 11 रातें बिताईं।
वेबसाइट 'द सन डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक बेकहम के स्वीट का एक रात का खर्च 8,600 पाउंड था। उन्होंने तीन और स्वीट बुक कराए थे, जिनमें से प्रत्येक का एक रात का खर्च 3,700 पाउंड था। इस तरह उनके कमरों का बिल ही 217,000 पाउंड हो गया।