Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

आशुतोष को नापसंद है एक जैसी भूमिका

ashtosh rana not like same role

 30 नवंबर 2012

मुम्बई। फिल्मी पर्दे पर इन दिनों बेहद कम नजर आने वाले अभिनेता आशुतोष राणा का कहना है कि वह किसी किरदार को चुनने से पहले यह देखते हैं कि वह उनके द्वारा निभाई गई पिछली भूमिका से अलग है या नहीं। नई फिल्म 'सोडा' के मुहुर्त के दौरान आशुतोष ने कहा, "जब कभी मैं विविधता देखता हूं और जहां किरदार अलग-अलग होता है, तब मैं यह नहीं पूछता कि आप कौन हैं और आप कितने बड़े हैं। अगर आपके पास कोई चुनौतीपूर्ण भूमिका है, तब मैं आपका हूं और आप मेरे हैं।"


आशुतोष ने 'किस्मत लव पैसा', 'अता पता लापता', 'अब तक छप्पन', 'दुश्मन', 'संघर्ष' और 'चोट', 'शबनम मौसी' जैसी फिल्म के अपने विविधता से भरे किरदारों को याद किया।


आशुतोष की फिल्म 'सोडा' का निर्देशन विनोद कुमार सिंह कर रहे हैं। इस फिल्म में आशुतोष के साथ अभिनेता ओम पुरी भी नजर आएंगे।

 

More from: samanya
33921

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020