Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

'औरंगजेब' की शूटिंग के दौरान चोटिल हुए अर्जुन कपूर

arjun kapoor injured during the shooting of aurangzeb


4 सितम्बर 2012

मुम्बई।  अभिनेता अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी नई फिल्म 'औरंगजेब' की शूटिंग में व्यस्त हैं और फिल्म का एक एक्शन दृश्य फिल्माते हुए उनके हाथ पर चोट लग गई है। 27 वर्षीय अभिनेता ने मिजवान फैशन शो के दौरान कहा, "मैं बीती रात अपनी फिल्म 'औरंगजेब' की शूटिंग कर रहा था और मैंने एक्शन दृश्य करने की उत्सुकता में खुद को चोटिल कर लिया। मैंने 'औरंगजेब' के लिए बड़ा एक्शन दृश्य किया और अपने हाथ पर चोट खा ली।"


अतुल सभरवाल के निर्देशन में बन रही 'औरंगजेब' में साशा आगा, जैकी श्रॉफ, अमृता सिंह और ऋषि कपूर भी नजर आएंगे।


कहा जा रहा है कि यह फिल्म वर्ष 1987 में आई 'त्रिशूल' का संस्करण है।


इसी बीच, जब अर्जुन से यह पूछा गया कि वह पुरानी अभिनेत्रियों में से किस के साथ काम करना पसंद करेंगे, तो उन्होंने कहा, "मैं माधुरी दीक्षित के साथ काम करना पसंद करूंगा। मेरा मतलब है कि मैं बचपन से उनकी फिल्में देख रहा हूं, मैं सच में बीते कई वर्षो से उनके काम का मजा ले रहा हूं। मैं उनके साथ काम करने का इंतजार कर रहा हूं।"

 

More from: samanya
32627

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020