Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

'तलाश' के लिए आमिर करेंगे प्रोमो गाना शूट

amir shoot to promo song for talash
18 जुलाई 2012
 
 
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म 'तलाश' को हिट बनाने की कोशिशों में जुट गए हैं। आमिर खान रीमा कागती निर्देशित तलाश के लिए जल्द ही एक प्रोमो गाना शूट करने जा रहे हैं। इस गाने का संगीत राम संपत ने दिया है और इसका वीडियो ट्रैक बोस्को सीजर ने कोरियोग्राफ किया है।
 
तलाश का प्रोमो गाना इस महीने के आखिर में शूट किए जाने की संभावना है। इस गाने के जरिए आमिर ने एक बात और साफ कर दी है कि वह फिल्म से खुश हैं और फिल्म के प्रचार की कमान अपने हाथ में थामना चाहते हैं।
 
फिल्म में आमिर खान के अलावा करीना कपूर और रानी मुखर्जी मुख्य भूमिकाओं में है। इस प्रोगो सॉन्ग में भी आमिर के साथ दोनों अभिनेत्रियां दिखायी देंगी।

दरअसल, सत्यमेव जयते और दूसरी व्यस्तताओं के चलते आमिर खान तलाश के प्रचार को सही तरीके से नहीं कर पा रहे थे और इसी वजह से फिल्म की रिलीज को अगले साल तक टाले जाने की बात सामने आई थी। लेकिन, अब लगता है कि मामला सुलट गया है और फिल्म इसी साल तय शिड्यूल के मुताबिक 30 नवंबर को रिलीज हो सकती है।

More from: samanya
31903

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020