2 मार्च 2013
मुम्बई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म 'बॉस' में मारधाड़ के दृश्यों में सुधार करेंगे। अक्षय ने ट्विटर पर लिखा है कि फिल्म 'रॉउडी राठौर' के बाद 'बॉस' में मारधाड़ से भरपूर ऐसे कई दृश्य होंगे जो आपने पहले कभी नहीं देखे होंगे। फिल्म इस साल 18 अक्टूबर को रिलीज होगी।
मार्शल आर्ट में प्रशिक्षित 45 वर्षीय अक्षय ने पूर्व में 'मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी', 'मोहरा' और 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' जैसी फिल्मों से खुद को एक एक्शन हीरो के रूप में स्थापित किया। बाद में वह फिल्मों में हास्य अभिनय भी करने लगे। उन्होंने 'हेरा फेरी', 'आवारा पागल दीवाना' और 'मुझसे शादी करोगी' जैसी हास्य प्रधान फिल्में की हैं।