25 मार्च 2013
मुंबई। गायक एवं संगीतकार अदनान सामी अपने पिता के निधन के शोक में कुछ दिन आराम करना चाहते हैं और कहते हैं कि पिता की अनुपस्थिति में कई बार वह खुद को अनाथ जैसा महसूस करते हैं। अदनान ने आईएएनएस से कहा, "पिता की मृत्यु का सदमा इतना गहरा है, जैसे सबकुछ खत्म हो गया..अब किसी चीज का महत्व नहीं रहा। मेरा मतलब है कि मैं अपने पिता के बिना अनाथ की तरह महसूस कर रहा हूं। वह मेरे मार्गदर्शक थे, पालनकर्ता थे, सच्चे दोस्त थे..वह मेरे लिए सबकुछ थे।"
अदनान के पिता तथा पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक अरशाद सामी खान का अग्न्याशय के कैंसर के कारण मुंबई में वर्ष 2009 में निधन हो गया था।
अदनान ने हाल ही में लंबे अंतराल के बाद अपना नया अलबम 'प्रेस प्ले' रिलीज किया है, लेकिन वह इसे अपनी वापसी की तरह नहीं देखते हैं।