Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

2 जी मामला : राजा को 15 महीने बाद मिली जमानत

2 g case raja gets bail after 15 months

15 मई 2012

नई दिल्ली । 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले के मुख्य आरोपी पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा को मंगलवार जमानत मिल गई। वह पिछले 15 माह से तिहाड़ जेल में बंद थे। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत के न्यायाधीश ओ. पी. सैनी ने राजा को मंगलवार को जमानत दी। जमानत का आदेश आने के बाद अदालत में मौजूद राजा के समर्थकों ने नारेबाजी की।

राजा की पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) ने कहा है कि वह मामले में बेदाग साबित होंगे। इस मामले में 14 लोगों के साथ-साथ तीन कम्पनियों को भी आरोपी बनाया गया है।

डीएमके के प्रवक्ता टी. के. एस. एलनगोवन ने आईएएनएस से कहा, "हम खुश हैं। जमानत मिलना कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है। हमें विश्वास है कि पूरे मामले में राजा बेदाग होकर बाहर आएंगे।"

अदालत का फैसला आने के बाद राजा के वकील ने संवाददाताओं से कहा कि न्यायाधीश ने राजा से कहा, "आपका आवेदन मंजूर किया जाता है।" उन्होंने कहा, "राजा ने 13 लोगों को जमानत दिए जाने तक इसके लिए याचिका दायर नहीं की थी। अब सभी आरोपी जमानत पर हैं। सुनवाई जारी रहेगी।"

उन्होंने कहा कि राजा को सीबीआई के विरोध के बावजूद जमानत मिली।

सीबीआई ने यह कहते हुए राजा को जमानत देने का विरोध किया था कि उनके खिलाफ 200 करोड़ रुपये रिश्वत लेने का आरोप है, जो उनके मामले को पूर्व दूरसंचार सचिव सिद्धार्थ बेहुरा से अलग बनाता है, जिन्हें पिछले सप्ताह सर्वोच्च न्यायालय से जमानत मिली थी।

राजा ने अपने आवेदन में समानता के आधार पर जमानत का अनुरोध किया था।

 

More from: samanya
30740

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020