Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

19 अनिवासी भारतीयों को 'लाइट ऑफ इंडिया' पुरस्कार

19 nri to the award of light of india

4 जून 2012

न्यूयार्क । कोलम्बिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और अर्थशास्त्री जगदीश भगवती तथा प्रमुख लेखक अमिताव घोष उन 19 व्यक्तियों में हैं, जिन्हें 'लाइट ऑफ इंडिया' पुरस्कार के लिए चुना गया है। यह पुरस्कार विदेशों में रह रहे भारतीयों की उत्कृष्टता और अनुकरणीय उपलब्धियों के लिए प्रदान किया जाता है।

टाइम्स समूह की एक ऑनलाइन धन हस्तांतरण इकाई, रीमिट2इंडिया द्वारा स्थापित इस पुरस्कार के विजेताओं के नामों की घोषणा यहां शनिवार को आयोजित दूसरे वार्षिक पुरस्कार समारोह में की गई।

पुरस्कार विजेता निम्न प्रकार हैं :

लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड्स : कोलम्बिया युनिवर्सिटी के प्रोफेसर एवं अर्थशास्त्री जगदीश भगवती, पटनी कम्प्यूटर सिस्टम्स के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र पटनी तथा वोडाफोन समूह के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण सरीन।

जूरी एवं पीपुल्स चॉइस अवार्ड्स :

एक्सेलेंस इन बिजनेस लीडरशिप : सिन्टेल के संस्थापक भरत देसाई, और इंटरनेट उद्यमी एवं चर्चित लेखक गुरबक्श चहल।

एक्सेलेंस इन साइंस एंड टेक्न ोलॉजी : कार्नेगी मेलॉन युनिवर्सिटी में कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के डीन एवं फिलिप एंड मार्शा दाऊद युनिवर्सिटी प्रोफेसर प्रदीप के. खोसला तथा हॉटमेल सर्विस एंड जैक्सटर के सह संस्थापक सबीर भाटिया।

एक्सेलेंस इन कॉरपोरेट लीडरशिप : डॉयश बैंक के सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुमान जैन और सिस्को सिस्टम्स के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी पद्मश्री वारियर।

एक्सेलेंस इन एजुकेशन एंड एकेडेमिक्स - डीन्स एवं प्रेसीडेंट्स : युनिवर्सिटी ऑफ ह्यूस्टन के प्रेसीडेंट रेणु खटोर (दोनों श्रेणियों में)।

एक्सेलेंस इन एजुकेशन एंड एकेडेमिक्स- स्कॉलर्स एवं प्रोफेसर्स : रोलैंड बर्गर में वाणिज्य एवं प्रौद्योगिकी के प्रोफेसर एवं ई-लैब के संस्थापक व अकादमिक निदेशक सौमित्र दत्ता और केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के सेंटर फॉर रिसर्च इन टेक्न ोलॉजी एवं इनोवेशन के निदेशक मोहनबीर साहनी।

एक्सेलेंस इन लिटरेचर एंड जर्नलिज्म : अमिताव घोष और इंदू सुंदर्शन (दोनों लेखक)।

एक्सेलेंस इन आर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट : 'टॉप शेफ' की होस्ट पद्मा लक्ष्मी और अभिनेत्री व 'टॉप शेफ' कनाडा की होस्ट लीजा रे।

स्पेशल अवार्ड्स :

आम्रपाली यंग अचीवर्स अवार्ड : रेडियमवन के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी बुरबक्श चहल।

पॉवर ऑफ एन्फ्लुएंस इन एजुकेशन अवार्ड : युनिवर्सिटी ऑफ बफैलो के प्रेसीडेंट सतीश के. त्रिपाठी।

पॉवर ऑफ एन्फ्लुएंस इन टेक्न ोलॉजी अवार्ड : यूएसबी टेक्न ोलॉजी के सह खोजकर्ता, अजय वी. भट्ट।


 

More from: samanya
31043

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020