Social Media RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

तम्बाकू के खिलाफ लड़ाई में आगे आए 11 मुख्यमंत्री

11-chief-minister-up-against-tobacco-products-07201119

19 जुलाई 2011

नई दिल्ली। मुंह के कैंसर के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 11 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने तम्बाकू उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने में समर्थन का वचन दिया।

भारतीय स्वयंसेवी स्वास्थ्य संगठन (वीएचएआई) की ओर से मंगलवार को जारी एक बयान के मुताबिक असम, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, गोवा, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान और उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्रियों ने वचन-पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।

बयान में कहा गया है, "मुंह के कैंसर के मरीज चिकित्सकों के साथ अपने-अपने मुख्यमंत्रियों से मिले और उनसे कड़ी वैधानिक चेतावनी जारी कर तथा शैक्षिक संस्थाओं के आस-पास ऐसे उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाकर राज्य के लोगों को तम्बाकू उत्पादों के हानिकारक प्रभावों से बचाने की अपील की।"

मुख्यमंत्रियों ने पीड़ित लोगों को भरोसा दिलाया और गुटका एवं खैनी उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने सम्बंधी वचन-पत्र पर हस्ताक्षर किए।

More from: SocialMedia
22899

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020