Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

सुरक्षा और समबद्धता पर रहेगा ध्यान : मुकुल राय

mukul roy, rail minister, will concenterate on security

26 मार्च 2012

कोलकाता | रेल मंत्री मुकुल राय ने सोमवार को माल भाड़े में वृद्धि को वापस लिए जाने के बारे में पूछे जाने पर जवाब देने से बचते हुए कहा कि वह रेलवे का संचालन अनुपात बढ़ाना चाहते हैं और सुरक्षा तथा समयबद्धता पर ध्यान देना चाहते हैं। राय रेल मंत्री बनने के बाद पहली बार कोलकाता में संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, "संचालन अनुपात 1973-74 के बाद से कभी भी 90 फीसदी से कम नहीं था। हमने कई कदम उठाए हैं। हमें अनुमान है कि संचालन अनुपात में कमी आएगी।"

राय से पूछा गया था कि क्या उनका मंत्रालय रेल बजट से कुछ ही दिनों पहले माल भाड़े में की गई वृद्धि को वापस लेने पर विचार कर सकता है। उन्होंने कहा, "यह बजटीय प्रावधान में शामिल नहीं था। बजट का जवाब बजटीय प्रावधानों पर केंद्रित होगा।"

राय ने कहा कि रेलवे समयबद्धता तथा सुरक्षा पर अधिक ध्यान देगा तथा सेवाओं में सुधार की कोशिश करेगा।

More from: Khabar
30048

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020