Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

सहवाग एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज

the second cricket batsman sehwag who made double century in odi

8 दिसम्बर  2011
 
इंदौर।  भारतीय क्रिकेट टीम के कार्यवाहक कप्तान और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ष 2010 में 200 रनों की नाबाद पारी खेली थी। सहवाग ने गुरुवार को होल्कर स्टेडियम में वेस्टइंडीज के साथ जारी चौथे एकदिवसीय मुकाबले में 140 गेंदों पर 23 चौकों और छह छक्कों की मदद से 201 रन बनाए हैं। इससे पहले सहवाग ने 69 गेंदों पर 10 चौकों और पांच छक्कों की मदद से अपने करियर का 15वां शतक पूरा किया था। सहवाग ने सबसे तेजी से 200 रन पूरे किए।

सहवाग विश्व क्रिकेट के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट मैचों में तिहरा शतक और एकदिवसीय मैचों में दोहरा शतक लगाया है। सहवाग टेस्ट मैचों में दो बार (319 और 309) तिहरा शतक लगा चुके हैं।

सचिन ने 24 फरवरी, 2010 को ग्वालियर के कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 147 गेंदों पर 25 चौकों और तीन छक्कों की सहयता से 200 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस पारी के साथ वह एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार 200 रनों का आंकड़ा पार करने वाले खिलाड़ी बने थे।

सहवाग ने इससे पहले 19 फरवरी, 2011 को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के उद्घाटन मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 140 गेंदों पर 175 रनों की अपनी सर्वोच्च पारी खेली थी। इसके बाद वह 13 मैचों में 10 मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक लगा सके थे।

सहवाग ने नागपुर में विश्व कप के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 73 रनों की पारी खेली थी। वेस्टइंडीज के साथ जारी पांच मैचों की श्रृंखला में सहवाग का बल्ला पहली बार खुलकर बोला है। वह कटक में 20 रन बना सके थे जबकि विशाखापट्टनम में उनके बल्ले से 26 रन निकले थे। अहमदाबाद में वह खाता भी नहीं खोल सके थे।

More from: samanya
27316

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020